Breaking News

IND vs NZ Weather Forecast: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बाधा बनेगी बारिश, जानें इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबले में कैसा होगा दुबई का मौसम

रविवार, 9 मार्च को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेगी। कीवी टीम की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में हैं। फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना हैं। 
टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला चुकता करना चाहेगी। सन 2000 में दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। इसके बाद पहली बार है जब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ेंगी। वहीं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण भी न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर जीता था। रोहित शर्मा एंड टीम उस हार का भी बदला चुकता करना चाहेगी। 
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच जीतती हुई आ रही है। उससे पहले मैच  में बांग्लादेश, दूसरे में पाकिस्तान और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा। चारों मैच टीम ने दुभी में ही खेले और सभी में आसान जीत दर्ज की। 
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्होंने भी अच्छा क्रिकेट खेला है, वह ग्रुप स्टेज में सिर्फ टीम इंडिया से हारी थी। हालांकि, सेमीफाइनल में 362 रनों का विशाल स्कोर बनाकार साउथ अफ्रीका को हराकर टीम के बुलंद हौसले होंगे। वहीं फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा जिस कारण ग्राउंड भी कीवी प्लेयर्स के लिए नया नहीं होगा। 
मौसम का मिजाज
वहीं दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। 2 बजे टॉस होगा। इस समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है। बारिश की संभावना 10 प्रतिशत तक की है, 43 प्रतिशत नमी रहेगा। 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं।
वहीं दुबई में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। लेकिन बारिश के कारण भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच रद्द हो ऐसी कोई संभावना नहीं है। 

Loading

Back
Messenger