Breaking News

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े शानदार, यहां रोहित-कोहली का बोलता है बल्ला

एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में 10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कड़ी भिड़ंत होगी। ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आंकड़े अच्छे हैं। इस स्टेडियम में भारतीय टीम के नाम वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है।
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले कैंडी में खेले गए दोनों देशों का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन उस मुकाबले में पाकिस्तान गेंदबाज टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर भारी पड़े थे। वहीं कोलंबो के स्टेडियम में भारतीय टीम का पुराना रिकॉर्ड काफी मजबूत है। 
 
टीम इंडिया के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
 प्रेमदासा स्टेडियम के वनडे इतिहास में अबतक भारतीय टीम ने सबसे बड़ा स्कोर 375 रनों का बनाया है। सिर्फ एक नहीं बल्कि पांच बड़े स्कोर में से तीन बड़े स्कोर टीम इंडिया के नाम ही दर्ज हैं। टीम इंडिया ने अभी तक इस स्टेडियम में 46 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 23 में भारत को जीत मिली है। 
 
कोहली-रोहित खेल चुके हैं बेहतरीन पारियां
 
वहीं इस मैदान पर भारत ने आखिरी वनडे मुकाबला साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में खेला था। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में भारत ने कुल 375 रन बनाए थे जो इस मैदान पर किसी टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतकीय पारियां खेली थी। मैच में विराट कोहली ने 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जबकि रोहित शर्मा ने 104 रनों की पारी खेली थी। 

Loading

Back
Messenger