कोलंबो में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रन का बड़ा स्कोर रखा है। वहीं इस मुकाबले में केएल राहुल की शानदार वापसी दिखी। इस दौरान 6 महीने बाद टीम में वापसी करते हुए राहुल ने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा है।
राहुल ने भारत के लिए पिछला मैच इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। बता दें कि, उनके एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे थे।
.@klrahul marks his comeback in style!
Brings up a splendid CENTURY 👏👏
His 6th ton in ODIs.
Live – https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/yFzdVHjmaA
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
कोहली के साथ राहुल ने की एशिया कप की बड़ी साझेदारी
राहुल ने 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 104.72 का रहा। वहीं उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के लिए 194 गेंदों में 233 रन की साझेदारी पूरी की। ये एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से ओवरऑल सबसे बड़ी साझेदारी है। वनडे एशिया कप में भी ये किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले मोहम्मद हाफीज और नासिर जमशेद ने 2012 में 224 रन की साझेदारी निभाई थी। वहीं शोएब मलिक और यूनिस खान ने 2004 एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 223 रन की पारी खेली थी।
इसके अलावा ये वनडे में तीसरी बार है जब भारत के नंबर तीन और नंबर चार ने एक साथ शतक लगाया है। इससे पहले राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने 1999 में केन्या के खिलाफ ब्रिस्टल में, गौतम गंभीर और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में कोलकाता में ऐसा किया था।