Breaking News

IND vs PAK Dream 11: भारत बनाम पाकिस्तान भिड़ंत में बनाए ड्रीम 11 टीम, इन खिलाड़ियों को चुने कप्तान और उपकप्तान

आईसीसी वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित हैं। अभी तक विश्व कप में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और दोनों ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं। अगर आप भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले में अपनी ड्रीम 11 टीम बनाना चाहते हैं तो इन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं। 
अभी तक वर्ल्ड कप के लीग मैचों में भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान टीम को हराया है। वहीं पाकिस्तान ने पहले मैच में नीदरलैंड्स और फिर श्रीलंका को मात दिया है। भारतीय टीम के बल्लेबाज फिर चाहे वो कप्तान रोहित शर्मा हो या विराट कोहली हर कोई बेहतरीन फॉर्म में है। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी अभी तक के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। 
हालांकि, पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा पाक टीम ने अपने पिछले मैच में टॉप ऑर्डर में बदलाव करते हुए फखर जमान की जगह अब्दुल्ला शफीक को मौका दिया था। जिसके बाद उन्होंने 113 रनों की शतकीय पारी खेली। मोहम्मद रिजवान भी अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन इमाम उल हक का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है। 
भारत बनाम पाकिस्तान ड्रीम 11 टीम
बल्लेबाज- रिजवान, केएल राहुल, विराट कोहली, शुबमन गिल
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, कुलदीप यादव
कप्तान- जसप्रीत बुमराह
उपकप्तान- शुबमन गिल 
दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। 
पाकिस्तान- इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली। 

Loading

Back
Messenger