चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का आगाज अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में ही उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार के साथ ही फखर जमान के चोटिल होने का भी झटका लगा है। इसी चोट के कारण अब फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फखर की छाती की मांसपेशियों में दर्द के कारण रविवार, 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वो नहीं खेल पाएंगे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम- उल-हक को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच भिड़ंत शुरू हो गई है। जहां बांग्लादेश की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने तंजीद हसन और सौम्या सरकार की जोड़ी आई है। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं।
बता दें कि, फखर जमान को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद वह काफी देर फील्डिंग करते नजर नहीं आए थे, हालांकि, उन्होंने 321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बैटिंग जरूर की थी। फखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों पर 24 रन बनाए थे।
पाकिस्तान टीम के लिए ये दोहरा झटका इसलिए भी है क्योंकि टीम पहले ही अपने स्टार ओपनर सैम अयूब को चोटिल होने की वजह से मिस कर रही है। अब फखर के भी बाहर होने से टीम की मुश्किल और बढ़ गई है।
फिलहाल, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है। 2017 में भारत को हराकर टीम ने ये खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के हीरो फखर जमान ही रहे थे जिन्होंने 106 गेंदों में 114 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे।