Breaking News

IND vs PAK फाइनल मैच में Sai Sudharsan को दिए आउट पर मचा बवाल, फैंस ने कहा भारत के साथ हुई बेइमानी

भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को खेला गया था। इस मैच में भारत की टीम 128 रन से हार गई और खिताब पर पाकिस्तान की टीम का कब्जा हो गया। इस मैच में पाकिस्तान के तैयब ताहिर की 108 रन की आक्रामक पारी और स्पिनर सूफियान मुकीम द्वारा तीन विकेट झटके जाने की बदौलत भारत के हाथ से ये मैच निकल गया।

इसी बीच फाइनल मैच को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। दरअसल फाइनल मैच में भारत ए के खिलाड़ी साई सुदर्शन का आउट होना विवाद में आ गया है। जिस प्रकार से साईं सुदर्शन को अंपायर ने आउट करार दिया उस पर भारतीय टीम के फैंस ने भी आपत्ति जाहिर की है। फैंस ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है मैच में भारत के खिलाफ खराब अंपायरिंग की गई है। फैंस का मानना है कि जिस गेंद पर साईं सुदर्शन को पवेलियन भेजा गया वो नो बॉल थी। ऐसे में साईं को आउट करार दिया जाना गलत फैसला है। साईं सुदर्शन पाकिस्तानी गेंदबाज अरशद इकबाल के ओवर में आउट हुए थे।

अरशद ने नौवां ओवर फेंकने के दौरान साईं को अपना शिकार बनाया। साईं 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नौवों ओवर की चौथी गेंद पर साईं आउट हुए जो काफी विवादित रही। दरअसल फैंस का कहना था कि ये गेंद नो बॉल के काफी करीब थी। इस बॉल को नो बॉल करार दिया जाना चाहिए था मगर थर्ड अंपायर ने साईं को आउट किया। ये मामला काफी करीबी था। फैंस इस फैसले के खिलाफ लागतार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है।

ऐसा रहा था मुकाबला
तैयब ताहिर की 108 रन की आक्रामक पारी के बाद वामहस्त स्पिनर सूफियान मुकीम (तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ए ने एमर्जिंग एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ए को 128 रन से शिकस्त देकर अपने खिताब का बचाव किया। गत चैम्पियन पाकिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 352 रन बनाने के बाद भारतीय पारी 40 ओवर में 224 रन पर समेट दी।

भारत ए के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 51 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाये। साई सुदर्शन (28 गेंद में 29 रन) और कप्तान यश धुल (41 गेंद में 39 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। पाकिस्तान ए के लिए सूफियान ने 10 ओवर में 66 रन खर्च कर तीन विकेट लिये जिसमें अभिषेक और धुल का विकेट भी शामिल है। टीम के लिए अरशद इकबाल, मेहरान मुमताज और मोहम्मद वसीम ने दो-दो जबकि मुबासिर खान ने एक विकेट चटकाया।

भारत ए की टीम में लगभग सभी खिलाड़ी अंडर-23 आयु वर्ग के थे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है। पाकिस्तान ए टीम में कम से कम आठ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व का अनुभव है। पाकिस्तान ए के लिए ताहिर ने 71 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने छठे विकेट के लिए मुबासिर खान (47 गेंद में 35 रन) के साथ 126 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी लय में चल रहे सुदर्शन और अभिषेक ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में ही टीम के रनों का अर्धशतक पूरा कर दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण में नाबाद शतक जड़ने वाले सुदर्शन को नौवें ओवर में अरशद ने आउट कर पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी को तोड़ा। इस विकेट के बाद भारतीय टीम के रनों पर अंकुश लगा और 13वें ओवर में निकिन जोस (15 गेंद में 11 रन) अंपायर के खराब फैसले से पगबाधा हो गये। वसीम की गेंद उनके कमर के पास लगी थी लेकिन अंपायर ने इसे पगबाधा करार दिया। अभिषेक और कप्तान यश धुल ने चतुराई से बल्लेबाजी करते हुए 16वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। इसी ओवर में अभिषेक ने सूफियान मुकीम की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। धुल ने इस गेंदबाज के खिलाफ 18वें ओवर में दो चौके जड़ दबाव कम किया।

अभिषेक 20वें ओवर में छक्का जड़ने के बाद आउट हो गये। उन्होंने 51 गेंद की पारी में पांच चौका और एक छक्का लगाया। जरूरी रन गति को कम करने का दबाव भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो रहा था और टीम ने 25वें और 26 वें ओवर में दो रन के अंदर निशांत सिंधू (10 रन) और धुल के विकेट गंवा दिये। ध्रुव जुरेल (12 गेंद में नौ) और रियान पराग (17 गेंद में 24 रन) को मुमताज ने चलता कर भारत की उम्मीदें तोड़ दी। हर्षित राणा (14) ने नौ गेंद की पारी में दो छक्के जड़ कर रोमांच को थोड़ा बढ़ाया लेकिन वह सूफियान का तीसरा शिकार बन गये जिससे 32वें ओवर में टीम का स्कोर आठ विकेट पर 194 रन हो गया। आखिरी के दो विकेट ने 46 रन जोड़कर पाकिस्तान के जीत का इंतजार को बढ़ाया। भारत की ओर से हंगरगेकर और रियान ने दो-दो जबकि हर्षित , सुथार और सिंधू ने एक-एक विकेट चटकाये। 

Loading

Back
Messenger