नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं पाकिस्तान टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान पाकिस्तान के 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने भारत को दूसरी अहम सफलता दिलाई। इस दौरान उन्होंने पाक सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को सफलता दिलाई। लेकिन जिस तरह से उन्होंने इमाम को आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि, 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने हाफ वॉली गेंद फेंकी जिसे इमाम ने चौका जड़ा। ऑलराउंडर ने अगली गेंद को फेंकने से पहले गेंद को दोनों हाथों से चूमा और कुछ मंत्र पढ़ा जिसके बाद इमाम उनकी गेंद को विकेटकीपर राहुल को थमा बैठे। इसके साथ ही भारत को दूसरी सफलता मिली। हार्दिक के इस वीडियो को देखकर चर्चा शुरु हो गई है।
Hardik Pandya kissed that ball ,said something to that ball before bowling it and Imam gone on that ball.
🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫 Magical ball by #HardikPandya#INDvPAK #IndiaVsPakistanpic.twitter.com/deqsJrEmKe
— Lost Man (@iamaliveX) October 14, 2023
वहीं मैच की बात करें तो, फिलहाल खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 7 विकेट गंवा दिए हैं। इमाम उल के बाद बाबर आजम, रिजवान, सऊद, शादाब खा, इफ्तिखार अपना विकेट गंवा बैठे हैं।