FIFER for Kuldeep Yadav 👏 👏
A resounding 228-run win for #TeamIndia – the biggest win for India in the ODIs against Pakistan (by runs) 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/cl2q5I7j1p
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
वहीं 357 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इमाम-उल-हक 9 और कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला। लेकिन एक घंटे के बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो शार्दुल ठाकुर ने रिजवान को महज 2 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने फखर जमां (27), आगा सलमान (23), शादाब खान (6), इफ्तिखार अहमद (23) और फहीम अशरफ को (4) आउट किया। वहीं भारत की पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है।
An extraordinary batting display, a perfect bowling plan, and centuries by @imVkohli and @klrahul! 🏏🙌 Hats off to Virat and @imkuldeep18 for their brilliance. Rahul’s and @Jaspritbumrah93’s remarkable comebacks after injury. This match was truly unforgettable. 🇮🇳👏 #INDvsPAK… pic.twitter.com/fr94mNb9dW
— Jay Shah (@JayShah) September 11, 2023
भारत की तरफ से विराट कोहली ने 122 की नाबाद पारी, केएल राहुल ने 111 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले रविवार को 24.1 ओवर में 147/2 से आगे खेलते हुए 256 रन बनाए। जिसके बाद भारत ने रिजर्व डे के दिन एक भी विकेट नहीं गंवाया और 25.5 ओवर में 209 रन बनाए।