IND vs PAK Highlights: एशिया कप के सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा

भारत ने एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया है। बारिश के कारण बाधित ये मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार को शुरू हुए इस मुकाबले का सोमवार को भारत की जीत के साथ खत्म हुआ। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई। वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस दौरान कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटक कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।