2 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित हैं। वहीं इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट पंडित अपनी अपनी राय दे रहे हैं। कुछ को टीम इंडिया मजबूत लगती रग रही है तो कुछ पाकिस्तान को मजबूत बता रहे हैं। वैसे बड़े मैचों में हार और जीत का अंतर गेंदबाजी तय करती है। दबाव के क्षणों में जिस टीम की गेंदबाजी अच्छा प्रदर्शन करती है वो टीम मैच जीतने में कायमाब हो जाती है।
वहीं दोनों टीमों की पेस बॉलिंग अटैक की दमखम की बात करें तो दोनों टीमों 3-3 प्रीमियर फास्ट बॉलर दिखते हैं। भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ हैं। हम ऐसे तीन फैक्टर्स पर बात करने वाले हैं, जिसके माध्यम से साफ हो जाएगा कि दोनों में से कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने हालिया समय में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। बुमराह ने चोट से वापसी करने के बाद आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान खेला था। उस दौरान उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 4 विकेट लिए थे। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद से टीम मैनेजमेंट ने शमी को आराम दिया था। शमी ने आखिरी वनडे मैच आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसमें वह एख भी विकेट नहीं ले पाए थे, शमी ने इस साल कुल 8 वनडे खेलकर 10 विकेट झटके हैं।
सिराज ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेला था। तब सिराज ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पांच विकेट चटकाए थे। इसके बाद से सिराज भी रेस्ट मोड में चल रहे हैं। देखा जाए तो सिराज ने आखिरी वनडे मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने दो विकेट प्राप्त किए थे, सिराज ने 2023 में 8 वनडे मैच खेलकर 19 विकेट लिए जाते हैं।
पाकिस्तान के तीनों तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंकाई धरती पर हुई वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। साथ ही एशिया कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में भी तीनों ने बढ़िया खेल खिलाया। शाहीन ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 विकेट चटकाए। वहीं हारिस ने वनडे सीरीज के पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर अफगानिस्तान टीम की कमर तोड़ दी थी। जबकि नसीम शाह ने शुरुआत के दो मैचों में 1-1 लिया। दूसरे वनडे मुकाबले में तो नसीम ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत भी दिलाई थी।
इस साल तीनों पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। शाहीन आफरीदी और नसीम शाह ने साल 2023 में 8-8 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने 16-16 विकेट हासिल किए। वहीं हारिस रऊफ ने 10 वनडे मैच खेलकर 17 विकेट लिए। हालिया प्रदर्शन को देखें तो पाकिस्तानी बॉलर्स भारतीय पेसर्स से काफी आगे दिख रहे हैं। जहां एक तरफ भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पिछले कई महीने से क्रिकेट ही नहीं खेल रही, वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क के पेसर्स शानदार फॉर्म में रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलकर 4 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 3 वनडे मैचों में एवरेज से 5 विकेट लिए। बुमराह और शमी पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 टी20 मैच खेलकर 2-2 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। सिराज पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी फॉर्मेट में खेलेंगे।
वनडे में भारत के पास ज्यादा अनुभव
बहरहाल, वनडे में भारतीय तेज गेंदबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों से ज्यादा खेलने का अनुभव है। बुमराह, शमी और सिराज ने कुल मिलाकर 186 मुकाबले खेले हैं। वहीं पाक की पेस तिकड़ी ने कुल 76 मैच खेले हैं।