3 अगस्त यानी गुरुवार से भारत में शुरू होने वाले एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Asian championship trophy 2023) के लिए पाकिस्तान (Pakistan Hockey Team) और चीन की टीमें (China Hockey Team) चेन्नई पहुंच गई हैं। इस दौरान पाकिस्तान के पुरुष हॉकी कोच शेख शाहनाज अपनी टीम के साथ मंगलवार को भारत पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम भारत में खेलने के लिए हमेशा उत्हासित रहती है। दरअसल, पाकिस्तान टीम अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत में आई और उसके बाद वहां से उन्होंने बेंगलुरु होते हुए चेन्नई के लिए उड़ान भरी।
Pakistan’s hockey team’s welcome in India, can’t wait to see PCT’s welcome in India for world cup!! https://t.co/oiN3Z5GH3r
— muskan 🇵🇰 (@Musskey) August 2, 2023
वहीं टूर्नामेंट की तैयारियों और भारत में खेलने के बारे में पाकिस्तान कोच शेख शहनाज ने हॉकी इंडिया के हवाले से कहा कि, हम भारत में खेलने के लिए हमेशा उत्हासित रहते हैं। इससे निश्चित रूप से दबाव बढ़ता है। लेकिन अच्छी क्वालिटी वाले खिलाड़ी जानते हैं कि कैसे प्रदर्शन करना है। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट तीन अगस्त से 12 अगस्त तक चेन्नई में खेला जाएगा। इसमें 6 टीमें, भारत, पाकिस्तान, चीन, जापान, मलेशिया और कोरिया एक-दूसरे से भिड़ेंगी। वहीं पाकिस्तान जिसने भारत के बराबर ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है, दोनों ही इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत तीन अगस्त को मेलिशिया के खिलाफ करेगा।
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच 9 अगस्त को रात 8.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा। जबकि इंडिया को 3 अगस्त को चीन के साथ टकराना है। वहीं पाकिस्तान का मुकाबला 4 अगस्त को कोरिया के साथ होगा। इसके बाद भारत 4 अगस्त को जापान और पाकिस्तान 6 अगस्त को जापान से टकराएगा। इसके अलावा 7 अगस्त को जहां पाकिस्तान चीन से भिड़ेगा वहीं भारत भी इसी दिन रात 8.30 बजे साउथ कोरिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगा।
इसके साथ ही पाकिस्तान कप्तान उमर भुट्टा ने कहा कि, हमारी टीम के कई युवा खिलाड़ी हाल ही में जूनियर एशिया कप में खेले थे। इसलिए उनके लिए ये टूर्नामेंट कुछ हद तक परिचित होगा और उन्हें यहां कि परिस्थितियों से अभ्यस्त होना और ऐसे उच्च स्तरीय टूर्नामेंट में खेलना बहुत मुश्किल नहीं होगा। क्योंकि मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी को दबाव सहने की आदत होती है। इसलिए वो कठिन परिस्थितियों में प्रदर्शन कर सकता है।