Breaking News

IND vs PAK Playing XI: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन

एशिया कप का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले का दोनों देशों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा है वहीं पाक टीम के पास तेज गेंदबाजों की टोली है। वहीं ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरु होगा। 
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ शानदार जीत के साथ आगाज किया है। इस दौरान बाबर आजम ने रिकॉर्ड शतक लगाया, जिसके बाद वो एशिया कप में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए । 
वहीं टीम इंडिया में नंबर 4 की कमी खल सकती है। दरअसल, केएल राहुल फिट ना होने के कारण मुकाबले से बाहर हैं जिसके बाद उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ईशान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। पाकिस्तान के सामने मुश्किल है कि टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज, नेपाल के खिलाफ पस्त हो गए थे। हालांकि, पाक के पास बाबर और मोहम्मद रिजवान की ताकत है। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए तो भारत के सामने उसकी डगर मुश्किल हो सकती है। 
हालांकि, नेपाल के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इफ्तिखार अहमद से फैंस को उम्मीदें हैं। लेकिन सामने जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे घातक गेंदबाज भी हैं। जिनसे निपटना आसान नहीं होगा। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इस प्रकार है
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान टीम- फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), महोम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ।

Loading

Back
Messenger