Breaking News

IND vs PAK Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI, अश्विन, शार्दुल या शमी में किसे मिलेगा मौका?

वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर का दिन बेहद खास है। दरअसल, इस दिन क्रिकेट जगत की दो चिर परिचित प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। वहीं दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप लीग के अपने दो-दो मैच जीत के बाद इस रोमांचक मैच के लिए मैदान में उतरेंगी। भारत ने अपने दूसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका दिया था, जबकि क्रिकेट के पंडितों का कहना था कि शमी को मौका दिया जा सकता था। 
ऐसे में बड़ा सवाल ये कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इन तीनों में से किसे मौका देंगे। नंबर-8 की पोजिशन के लिए टीम इंडिया में ये तीन दावेदार हैं। इन तीनों में से रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को मौका देंगे, इसका पता तो टॉस के बाद ही चलेगा। 
 
शमी, अश्विन और शार्दुल ठाकुर में किसे मिलेगा मौका? 
हालांकि, मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक कुल 3 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने कुल 28 ओवर में गेंदबाजी की है और 107 रन खर्च किए हैं। जबकि उन्हें 5 विकेट की कामयाबी मिली है। इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा अनुभव नहीं है। वहीं अश्विन की बात करें तो नरेंद्र मोदी की बाउंड्री  थोड़ी बड़ी हैं। जिस लिहाज से रोहित शर्मा अश्विन के साथ जा सकते हैं। अश्विन विकेट ले ना ले लेकिन वो विपक्षी टीम को रन बनाने से जरूर रोकेंगे। साथ ही अश्विन को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव भी है, और वह बल्लेबाजी में भी टीम की अच्छी-खासी मदद कर सकते हैं। 
 
शार्दुल ठाकुर को टीम में रखने का मकसद धीमी गति और मिश्रण वाली मध्यम तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ नंबर-8 पर बल्लेबाजी से थोड़ी मदद करना है। हालांकि, भारतीय टीम की बल्लेबाजी जिस तरह की फॉर्म में है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि टीम को नंबर-8 पर ऑल-राउंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसे में मोहम्मद शमी को मा दिया जा सकता है।  
 
दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। 
पाकिस्तान- इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली। 

Loading

Back
Messenger