Breaking News

IND vs PAK: शुबमन गिल शर्मनाक लिस्ट में हुए शामिल, पाक के खिलाफ 32 गेंदों में 10 रन बनाए

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए। जिसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन की जरूरत है। इस मुकाबले में भारत की पारी के दौरान शुबमन गिल के नाम एक शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गया है। इस लिस्ट में वो सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के साथ वो शामिल हुए हैं। दरअसल, गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंद में महज 10 रन बनाए और हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए। 
बता दें कि, गिल धीमी गति से बल्लेबाजी करने के बाद एक शर्नाक लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ये लिस्ट साल 2000 के बाद से एक वनडे पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट से खेलने वाले भारतीय ओपनर की। वहीं गिल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनके अलावा भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 31.25 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। सहवाग ने ये मैच 2010 में खेला था और 32 गेंदों में 10 रन जुटाए थे। लिस्ट में टॉप पर सौरव गांगुली हैं, जिनका 2001 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध स्ट्राइक रेट 25.00 का था। जबकि गांगुली ने मैच में 36 गेंदों में 9 रन बनाए थे। 
गौरतलब है कि, शुरुआत में अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। उन्होंने 22 गेंदों में 11 रन ही बना पाए। उनके बाद विराट कोहली भी एक अच्छा शॉट लगाकर 7 गेंदों में 4 रन बनाकर शाहीन के शिकार बन गए। इसके बाद लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी कमाल करने में नाकामयाब रहे। वो 14 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दबाव महसूस कर रहे शुबमन गिल भी 32 गेंदों में महज 10 रन बनाकर रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

Loading

Back
Messenger