टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे थे। आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ था जब इस पेयर ने भारत के लिए ओपनिंग की थी, लेकिन ये प्रयोग इस मैच में पूरी तरह से असफल रहा था। विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अब सवाल ये है क्या पाकिस्तान के खिलाफ भारत उसी टीम के साथ उतरेगी या फिर कुछ बदलाव होंगे?
कोहली-रोहित करेंगे ओपन?
भारत के लिए अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करते हैं तो इससे टीम इंडिया को निचले क्रम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर को खिलाने का मौका मिल सकता है। वहीं अगर इसमें बदलाव किया जाता है और रोहित -यशस्वी ओपन करते हैं और कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं तो फिर भारत को कई बदलाव करने पड़ जाएंगे और फिर हो सकता है कि शिवम दुबे या पिर अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है। इससे निचले क्रम पर असर पड़ सकते हैं और टीम कमजोर हो सकती है। ऐसी हालात में इस बात की संभावना कम ही लगती है कि भारतीय टीम बतौर ओपनर रोहित-कोहली के अलावा किसी अन्य को आजमाएं।
विराट कोहली पर टीम को एक बार फिर बतौर ओपनर विश्वास करना होगा। उन्होंने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए बतौर ओपनर शानदार परफॉर्म किया था। कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो चल जाए तो फिर विरोधी गेंदबाजों की खैर नहीं होती। हालांकि, पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला लेकिन जरूरी नहीं कि ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ भी हो। टी20 में विराट कोहली का रिकॉर्ड दमदार है।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया जिस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरी थी उसमें किसी तरह का कोई बदलाव हो इसकी संभावना कम ही लगती है। पाकिस्तान के खिलाफ भी मैदान पर टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव के साथ ही उतर सकती है। उसके बाद ऑलराउंडर जैसे की शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे। पहले मैच में बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था ऐसे में ये तीनों भी टीम को मजबूती देने का काम करेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।