Breaking News

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की धाकड़ बल्लेबाजी, 47वां ODI शतक जड़ कर पूरे किए सबसे तेज 13 हजार वनडे रन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि वो वाकई ‘किंग’ हैं। उन्होंने कोलंबो में खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना 47वां वनडे शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने वनडे करियर में एक और बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, कोहली वनडे करियर में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने हैं। 

 

 सबसे तेज 13 हजार पूरे करने वाले खिलाड़ी

वहीं विराट कोहली वनडे में 13 हजार रन पूरे करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली इन सभी दिग्गजों से एक मामले में आगे निकल गए हैं। बता दें कि, उन्होंने सबसे कम पारियों में 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में विराट ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 वनडे में 47वां शतक

इसके अलावा कोहली ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक भी जड़ा है। वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं। कोहली के 278 मैच में 47 शतक हो गए हैं। एशिया कप में विराट को अभी कम से कम दो मैच और खेलने हैं। अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो उन्हें तीन मुकाबले मिल जाएंगे। जिसके बाद वो तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं या उन्हें पीछे भी छोड़ सकते हैं।

Loading

Back
Messenger