Breaking News

वर्ल्ड कप रोमांचक मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट IND vs PAK मैच’, क्यों कर रहा ट्रेंड?

भारत में एक ओर जहां क्रिकेट प्रशंसक 14 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रोमाचंक मुकाबले को लेकर जोश में हैं तो वहीं कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर भारत-पाक मैच को बॉयकॉट किया जा रहा है। दरअसल, भारत बनाम पाक मैच का ये विरोध कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले के तार कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़े होने की वजह से हो रहा है। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी फैंस आड़े हाथों ले रहे हैं। बता दें कि, भारत बनाम पाक मैच से पहले बोर्ड म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन करा रहा है। 
बता दें कि, 14 अक्टूबर शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले फैंस ने सोशल मीडिया पर इस मुकाबले का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है। इन फैंस ने पाकिस्तान पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप भी लगाया है। और सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड्स की बाढ़ ला दी है। वहीं इस बॉयकॉट से बहस छिड़ गई है कि क्या खेल और राजनीतिक/विदेशी संबंधों को अलग-अलग रखा जा सकता है। 
इससे पहले 13 सितंबर को कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाम इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही लोगों में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है। 

वहीं अहमदाबाद में हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जोरदार स्वागत पर भी फैंस सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। 

Loading

Back
Messenger