भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को सेंचुरियन में पहली पारी में 245 रन बनाए।
भारत की ओर से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 101 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 38 रन की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबादा ने पांच जबकि नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट चटकाए।
दरअसल, बारिश के कारण मैच देर से शुरु हुआ। इसके साथ ही दूसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 208 रनों से आगे खेला शुरू किया। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने स्कोर 238 रनों तक पहुंचाया। सिराज पांच रन बनाकर आउट हुए और फिर केएल राहुल ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल की ये पारी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी, क्योंकि उन्होंने जिस तरह से दबाव में ये पारी खेली है वो वाकई काबिले तारीफ है। केएल राहुल 101 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार बने और भारतीय टीम इस तरह से 245 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Innings Break!
A brilliant Test century by KL Rahul guides #TeamIndia to a total of 245 in the first innings of the 1st Test.
Scorecard – https://t.co/Zyd5kIcYso #SAvIND pic.twitter.com/SEfduApZs5
— BCCI (@BCCI) December 27, 2023
बता दें कि, टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ही घंटे में उसके टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। रोहित शर्मा 5, यशस्वी जायसवाल 17 और शुबमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद भारत ने महज 24 रन पर 11.1 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए थे। नांद्रे बर्गर ने 5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी को विकेट नहीं मिला। साउथ अफ्रीका ने पहले सत्र में 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। प्रसिद्ध कृ्ष्णा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया।