IND vs SA: सिराज-बुमराह और मुकेश कुमार के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पस्त, टीम के नाम दर्ज शर्मनाक Record
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हो गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला साउथ अफ्रीकी टीम का गलत साबित हो गया। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही स्पैल में साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। वहीं बुमराह और मुकेश कुमार की भी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पूरी टीम महज 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का भारत के खिलाफ ये सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर न्यूजीलैंड को 62 रनों पर समेट दिया था। भारत ने एख और बार साउथ अफ्रीका को 80 रनों से कम पर ऑलआउट कर दिया। 2015 में नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 79 रनों पर ऑलआउट किया था।
साउथ अफ्रीका की ओर से महज दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए, बाकी कोई भी पांच रन से ज्यादा नहीं बना पाया। डेविड बेडिंघम ने 12 जबकि काइल वेरेने ने 15 रन बनाए।
वहीं मोहम्मद सिराज ने 6 जबकि जसप्रीत बुमराह और डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा को एक भी सफलता नहीं मिली।