ARSHDEEP SINGH, THE FINISHER…! pic.twitter.com/E4ScheZaBb
— KING VK
(@king_hu_bc) December 21, 2023
वहीं अर्शदीप ने चार विकेट चटकाए। इस सीरीज के दौरान अर्शदीप ने कुल 10 विकेट अपने नाम किए और दमदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। भारत की ओर से संजू सैमसन ने इस मैच में शतक ठोका था और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।