Breaking News

IND vs SA: भारत के खिलाफ मैच से पहले कप्तान बावुमा का बयान, कहा- ‘भारतीय गेंदबाजों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा’

 रविवार, 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। जहां दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप 2023 में इन फॉर्म टीमें हैं। वहीं भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत को अभी तक किसी भी मुकाबला में हार नहीं मिली है उसने सात मैच खेलें और सभी में जीत भी हासिल की है। जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच में हार झेली है जबकि सभी मैचों में उसने बेहतरीन जीत दर्ज की है। प्वाइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें टॉप 2 में है। 

वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय गेंदबाजों से मिलने वाली चुनौती से वाकिफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने शनिवार को कहा कि उनके बल्लेबाजों को ईडन गार्डंस पर रविवार को होने वाले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
 
 दरअसल, बावुमा ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारी टीम में ईडन गार्डन पर खेलने को लेकर काफी रोमांच है। इस मैदान का अपना इतिहास रहा है और यहां भारत के खिलाफ खेलना रोचक होगा। हम भारत जैसी टीम के खिलाफ खुद को परखने को लेकर बेताब हैं।’’  उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत के पास भारतीय हालात के लिये विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है। हम अपने सारे बेस कवर करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं तैयारी में कोई कमी नहीं रह जाये।’’
 
33 वर्षीय अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा, ‘भारतीय गेंदबाज बहुत ज्यादा ढीली गेंदें नहीं डालते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी सभी काफी आक्रामक गेंदबाज हैं और नयी गेंद में उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है। पहले पावरप्ले में उन्हें संभलकर खेलना होगा।’’
बावुमा ने कहा कि, इनके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव ने भी बीच के ओवरों में विकेट लिये हैं। रविंद्र जडेजा और कुलदीप मिलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इन दोनों के खिलाफ बीच के ओवरों में बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण होगी। वैसे हम स्पिनरों को बखूबी खेलते आये हैं। लेकिन दूसरों की तुलना में उनका गेंदबाजी आक्रमण बेहतर है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ ‘ए’ गेम दिखाना होगा।
 

Loading

Back
Messenger