Breaking News

टीम इंडिया के स्पेशल ‘शेफ’ बने सूर्यकुमार यादव, एक खास रेसिपी की शेयर- Video

8 नवंबर यानी आज से भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है पहले मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पेशल शेफ बन गए हैं और उन्होंने एक मजेदार रेसिपी शेयर की है। इस रेसिपी में उन्होंने तेज गेंदबाज और बल्लेबाज की है जो टीम इंडिया में नए-नए आए हैं। 
SKY ने एक वीडियो में कहा कि वह एक शेफ हैं और आज मजेदार रेसिपी बताएंगे। उन्होंने कहा कि, चलिए बनाते हैं एक धांसू गेंदबाज। तेज गेंदबाज बनाने के लिए आपको चाहिए चुस्ती, फुर्ती, हिम्मत, ताकत और रफ्तार का भरपूर मसाला। जितना तेज उतना बेहतर। इस दौरान वीडियो में विशक विजयकुमार को गेंदबाजी करते हुए दिखाया। 
रेसिपी को आगे बढ़ाते हुए सूर्या ने कहा कि, जब धीमीं आंच पर फिटनेस और पेशेंस पकेंगे, तब आएगा ना असली मजा। लीजिए तैयार हो गया हमारा तेज गेंदबाज। उन्होंने इस तरह विशक का परिचय दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रमनदीप सिंह का भी इसी अंदाज में परिचय दिया। 

Loading

Back
Messenger