Breaking News

ICC ने भारतीय टीम पर लिया बड़ा एक्शन, खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान से खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गई थी। वहीं आईसीसी ने भारत के 2 अहम प्वाइंट्स हटा दिए हैं। भारत अब पांचवें नंबर से छठे नंबर पर खिसक गया है। इसके अलावा आईसीसी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर 10 फीसदी का जुर्माना भी लगाया है। इससे भारत को तगड़ा नुकसान हुआ है। जिसके बाद भारत पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया है। 
 
बता दें कि, सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर डाले थे, जिस कारण से आईसीसी ने भारतीय टीम पर जुर्माना ठोक दिया। आईसीसी ने सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है औस साथ ही दो अहम अंक भी घटा दिए हैं। इससे भारत को प्वाइंट्स टेबल में काफी नुकसान हुआ है। 

मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से गेंद और बल्ले दोनों से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। जिस कारण से मेजबान टीम ने मेहमान टीम के खिलाफ इस मुकाबले को एक इनिंग और 32 रनों से जीत लिया। अब भारत इ गलती को सीरीज के दूसरे मुकाबले में नहीं दोहराना चाहेगा।

Loading

Back
Messenger