Breaking News

मार्को यैनसेन को आउट करने में विराट कोहली का दिमाग, सिराज ने जाल में फंसाया- Video

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दमदार कमबैक किया है। पहला टेस्ट मैच एक पारी और 32 रनों से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लंच ब्रेक से पहले ही मेजबान टीम को 55 रन पर चित कर दिया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसके सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। वहीं मार्को यैनसेन केपटाउन टेस्ट में पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन उन्हें आउट करने में विराट कोहली का हाथ है। 
बता दें कि, सेंचुरियन टेस्ट मैच में 84 रनों की पारी खेलने वाले मार्को यैनसेन केपटाउन टेस्ट में पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। यैनसेन इस मुकाबले में तीन गेंदों का ही सामना कर पाए। उनका विकेट सेटअप कराने में सिराज की मदद विराट कोहली ने की थी। 

स्लिप में खड़े विराट कोहली ने सिराज को इशारा कर बताया कि मार्को यैनसेन को किस लाइन और लेंथ से गेंद डाली जाए, जिससे वह विकेटकीपर या स्लिप में कैच थमाकर आउट हो जाएं। अगली गेंद पर सिराज ने कुछ उसी अंदाज में गेंद फेंकी और मार्को यैनसेन विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमाकर आउट हो गए। इस तरह से साउथ अफ्रीका ने अपना छठा विकेट गंवाया। जबकि सिराज का ये पांचवां विकेट था। 

वहीं मोहम्मद सिराज ने आठ ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह और डेब्यू टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार के खाते में 2-2 विकेट आए। 

Loading

Back
Messenger