Breaking News

IND vs SL: टीम इंडिया में बदलेगा हार्दिक पंड्या का रोल, जानें कप्तान SKY ने क्या कहा?

भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी बयान दिया।
दरअसल, जब सूर्या से पूछा गया कि आपके कप्तान बनने के बाद क्या टीम में हार्दिक पंड्या के रोल में किसी तरह का कोई बदलाव होगा? इस पर उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या हमारी टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। उनके रोल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। टीम के लिए वैसी ही भूमिका निभाएंगे जिस तरह से निभाते आ रहे हैं। बता दें कि, हार्दिक ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतना में अहम भूमिका निभाई थी। 
वहीं सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, वह एक लीडर हैं, मैंने उनसे कप्तान के बारे में बहुत कुछ सीखा है। मैं इस टी20 टीम में उनकी खेल सैली का अनुकरण करना चाहता हूं। उन्होंने हिटमैन के बारे में आगे कहा कि रोहित शर्मा कप्तान से ज्यादा लीडर थे। मैं इस टी20 टीम में यही करना चाहूंगा। रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।सूर्या ने आगे कहा कि भारतीय टी20 टीम में ज्यादा कुछ नहीं बदला है सिर्फ कप्तान बदला है। 

Loading

Back
Messenger