Breaking News

टीम इंडिया के लिए बॉलिंग कोच ने बनाया ये प्लान, खिलाड़ियों की बढ़ सकती है टेंशन

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने खिलाड़ियों के लिए एक प्लान बनाया है। जिससे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल, साईराज बहुतुले ने संकेत दिया है कि भारत के टॉप क्रम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी का मौका देना जारी रखा जाएगा। जिससे वह विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को चौंका सकते हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे टाई खेला। इस दौरान शुभमन गिल को गेंदबाजी करने का मौका दिया था। जहां एक ओवर में 14 रन दिए लेकिन बहुतुले का मानना है कि आगे बढ़ने का यही तरीका है।
बता दें कि, साईराज बहुतुले ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाज अच्छे गेंदबाज भी हैं। आप जानते हैं कि उनका मुख्य कौशल बल्लेबाजी है, इसलिए कई बार वे अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन उनके पास गेंदबाजी करने का कौशल भी है। 
वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ये रणनीति अपनाई गई। उसके कप्तान और मुख्य बल्लेबाज चरित असलांका ने 8.5 ओवर फेंके और 30 रन देकर तीन विकेट भी लिए। जिसमें शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह के लगातार गेंद पर लिए गए विकेट भी शामिल हैं। ये कारण भी रहा जिससे उन्होंने मैच को टाई कराया। 
बहुतुले ने इसे लेकर कहा कि, आपने टी20 सीरीज में देखा होगा। उसमें रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी की थी। इसी तरह से यहां शुभमन को मौका दिया गया। आने वाले दिनों में इस खेल में ऑलराउंडर का महत्व बढ़ने वाला है। 

Loading

Back
Messenger