Breaking News

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप जीता, 8वीं बार खिताब अपने नाम किया

 एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंकाई टीम को हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि, ये आठवीं बार है जब भारतीय टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 50 रन ही बनाए। वहीं भारत की तरफ से शुबमन गिल और ईशान किशन ने बतौर ओपनिंग जोड़ी रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 6 विकेट झटके। 

दरअसल, श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। जिसके बाद सिराज के सामने श्रीलंकाई टीम नहीं टिक पाई और उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए और उन्होंने तीन विकेट अपने खाते में दर्ज किए।

 इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके। जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट अपने नाम किए। साथ ही जसप्रीत बुमराह के नाम 1 विकेट दर्ज हुआ। 

Loading

Back
Messenger