भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस सीरीज के साथ भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में संभावना है कि कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आंकड़ा
विश्व कप 2023 को देखते हुए दोनों ही टीमें दमदार प्रदर्शन करने के लिए आतुर हैं। एक तरफ टी20 सीरीज में श्रीलंका को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद है। वहीं श्रीलंका की टीम भी जीत के साथ टी20 की हार का बदला लेना चाहेगी। जानकारी के मुताबिक दोनों ही टीमों के बीच अब तक 19 वनडे सीरीज खेली गई है। भारतीय टीम का पलड़ा इस दौरान भारी रहा है। 19 वनडे सीरीज में से भारतीय टीम ने 14 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।
वहीं श्रीलंका के खाते में सिर्फ दो सीरीज गई है। वहीं तीन वनडे मुकाबले ड्रॉ रहे है। वहीं भारतीय जमीं पर हो रही इस सीरीज में श्रीलंका के लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरु होगा। मैच से एक घंटा पूर्व दोनों टीमों के बीच टॉस होगा।
ये हो सकती हैं संभावित टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह