वर्ल्ड कप 2023 में भारत इस समय सबसे बेहतरीन फॉर्म में है। जहां अभी तक उसने 6 मैच खेले हैं और सभी में उसे शानदार जीत मिली है। इसके साथ ही भारतीय टीम 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छी लय में हैं। वहीं अब उसका सामना 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होगा। इस मैच में श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था। हार्दिक पांड्या की जगह सूर्याकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया था। जो कि किफायती रहा। एक बार फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं होगा।
लेकिन दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ शमी को बड़े मुकाबलों के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं जिस कारण उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को फिर से मौका मिल सकता है। बता दें कि, शमी ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ आर अश्विन भी स्क्वॉड में शामिल हैं लेकिन उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर ही रहेगी।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।