Breaking News

IND vs SL Final Paying 11: कोलंबो में भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबला, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रविवार को एशिया कप फाइनल 2023 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो चुका है जिसमें भारत को जीत मिली थी। इस मुकाबले में श्रीलंका अपना खिताब बचाने उतरेगी तो दूसरी तरफ भारत वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा टूर्नामेंट जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी। 
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था। फाइनल मुकाबले में उनकी वापसी होगी, जबकि सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और मोहम्मद शमी को वापस बैंच पर बैठना होगा। 
वहीं श्रीलंका अपने चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। थीक्षणा को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर पर हार्मस्ट्रिंग इजंरी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद आज उनके फाइनल से बाहर होने की खबर सामने आई। थीक्षणा की गैरमौजूदगी में, श्रीलंका के पास लेग स्पिनर दुशान हेमंथा के रूप में एक शक्तिशाली विकल्प है। दुशान एक अच्छे कलाई के स्पिनर और निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज हैं। 
 अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर
इसके साथ ही भारतीय टीम में अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे जिस कारण सुंदर को उनके बैकअप के तौर पर बुलाया गया है। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 
श्रीलंकाई टीम- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), संदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना, प्रमोद मदुशन। 

Loading

Back
Messenger