Breaking News

IND vs SL: रियान पराग ने डेब्यू मैच में कमाल, श्रीलंका के खिलाफ दिखाया गेंदबाजी का दम

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया इस मैच में श्रीलंका की टीम ने अविष्का फर्नान्डो के 96 रन जबकि कुसल मेंडिस की 59 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन बनाए। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 6 गेंदबाजों को इस्तेमाल किया। लेकिन इनमें सबसे सफल रियान पराग रहे जिन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके। 
रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। ये उनके क्रिकेट करियर का डेब्यू वनडे मुकाबला था और वह कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे उतरे। इस मैच में कप्तान रोहित ने 6 गेंदबाजों को आयमाया जिसमें सबसे सफल गेंदबाज रियान पराग ही रहे जिन्होंने 9 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट झटके। 

भारतीय स्पिनर्स द्वारा वनडे डेब्यू में 3 विकेट
1976- बी चंद्रशेखर
1980-दिलीप दोशी
1997- नोएल डेविड
2007 पीयूष चावला 
2011- राहुल शर्मा
2021- राहुल चाहर
2024- रियान पराग  

Loading

Back
Messenger