Breaking News

IND vs SL: रोहित शर्मा ने बना डाला रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले कप्तान

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे सीरीज खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक के बाद एक करके रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में तीन छक्के जड़े और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इयोन मॉर्गन को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने इस मार्च में 47 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 58 रन की शानदार पारी खेली। 
इयोन मॉर्गन से आगे निकले रोहित 
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान जैसे ही 3 छक्के लागए वो इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इयोन मॉर्गन थे, लेकिन अब वो दूसरे पर खिसक गए हैं। मॉर्गन ने बतौर कप्तान कुल 233 छक्के लगाए हैं जबकि रोहित के नाम अब 234 छक्के हैं। साथ ही इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने 211 छक्के जड़े थे। 
सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 120वीं बार बतौर भारतीय ओपनर 50 प्लस की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय ओपनर 120 बार प50 प्लस की पारी खेली थी।

Loading

Back
Messenger