Breaking News

IND vs SL: हेड कोच गौतम गंभीर के सामने ‘मिशन श्रीलंका’ टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की जमकर प्रैक्टिस

हाल ही में गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला है। वहीं टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है जहां टीम का जोरदार स्वागत हुआ। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। 27 जुलाई को पहला टी20 मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के मुख्य कोच की अगुवाई में ये पहली सीरीज है। 
बीसीसीआई ने X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौतम गंभीर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए। वह सीढ़ियों से मैदान में उतरे, गंभीर सैमसन को बल्लेबाजी टिप्स देते हुए नजर आए। श्रीलंका को उसके गढ़ में हराना चुनौती है, हालांकि अब श्रीलंका पहले जैसी खतरनाक टीम नहीं रही, लेकिन स्पिन डिपार्टमेंट में आज भी श्रीलंकाई खिलाड़ी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। उसके पास हर समय रहस्यमयी स्पिनर रहते हैं, जो किसी भी टीम को मुश्किल में डालने का माद्दा रखते हैं। 
श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज अजंथा मेंडिस ने टीम इंडिया को एक वक्त था जब अपनी रहस्यमयी स्पिन पर नचवा दिया था। मेंडिस ने भारत के खिलाफ मैच में 8 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी, वह अकेले ही सहवाग, गंभीर, युवराज, धोनी, रैना जैसे बल्लेबाजों पर भारी पड़ते थे। जिस कारण टीम इंडिया को उन्हें खेलने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी।

Loading

Back
Messenger