टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अब सूर्यकुमार पर दोपरी जिम्मेदारी होगी। बतौर कप्तान उन्हें टीम को संभालना होगा साथ ही साथ बतौर बल्लेबाज उन्हें फ्रंट पर रहते हुए रन बनाने होंगे जिससे की अन्य खिलाड़ियों का भी हौसला बना रहे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और इस टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उनके पास हार्दिक पंड्या का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी अच्छा मौका है।
सूर्या के पास हार्दिक को पीछे छोड़ने का मौका
सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनने से पहले इस टीम की कप्तानी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कर चुके हैं। बतौर कप्तान 7 मैच खेल चुके हैं। इन 7 मैचों में बतौर कप्तान सुर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 281 रन बनाए थे जबकि हार्दिक पंड्या ने भी भारत के लिए टी20 में कप्तानी की है और बतौर कप्तान उन्होंने भारत के लिए 296 रन बनाए हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अगर सूर्यकुमार यादव 16 रन बना लेते हैं तो वो बतौर कप्तान भारत के लिए हार्दिक पंड्या से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत के लिए अब तक टी20 आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 1905 रन बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 1570 रन बनाए थे। वहीं एमएस धोनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए टी20 आई में कुल 112 रन बनाए थे जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं जिन्होंने 296 रन बनाए हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 281 रन बनाए हैं। अब सूर्यकुमार यादव के पास हार्दिक पांड्या को पीचे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंचने का मौका है।