Breaking News

IND vs SL: विराट कोहली ने किया ये कारनामा, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

पुणे में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में विराट कोहली से फैंस को 49वें वनडे शतक की उम्मीद है। इसके साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। इससे पहले ही रन मशीन ने सचिन का एक और खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दरअसल, विराट कोहली ने इस कैलेंडर ईयर में अपने 1000 से ज्यादा रन वनडे में पूरे कर लिए हैं। विराट ने अपने करियर में ऐसा आठवीं बार किया है। इससे पहले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम 7 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। 
विराट कोहली ने साल 2011-14 के बीच प्रत्येक वर्ष ये कारनामा किया है। इसके बाद उन्होंने 2017-19 और 2023 में एक कैलेंडर ईयर में एक हजार से ज्यादा वनडे रन बनाए हैं। जबकि सचिन ने 1994, 1996-98, 2000, 2003 और 2007 में एक हजार से ज्यादा वनडे रन बनाए।  
 
एक साल में 1000+ वनडे रन बानने वाले खिलाड़ी 
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से मौजूद हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, श्रीलंका के कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग अपने करियर में 6 बार ये कारनामा करने में कामयाब हुए हैं। 
फिलहाल, मुकाबले की बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज का न्योता दिया। जहां भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय पारी के दूसरी ही गेंद में रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन उसके बाद भारत की पारी को कोहली और गिल की जोड़ी ने आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger