Breaking News

IND vs USA: अमेरिका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने रच दिया इतिहास, पहले ही ओवर में झटके 2 विकेट

अमेरिका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया। वहीं भारतीय टीम के युवा गेदंबाज अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवर की पहली गेंद से ही कहर बरपाते हुए अमेरिका को झटके दिए। अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर शयान जहांगीर को चलता किया। इसके साथ ही उन्होंने पहले ओवर में दो विकेट झटक कर इतिहास रच दिया है। 
बता दें कि, भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ पहले ओवर से ही तहलका मचाया। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की पहली गेंद पर शयान जहांगीर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान शयान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे, इस ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने एंड्रीस गौस को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। हार्दिक पंड्या ने एंड्रीस का कैच लपका था। इस तरह अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इतिहास रच दिया। 

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह पहले भारतीय गेंदबाज बने। वहीं, टी20 इंटरनेशनल मैच की पारी की पहली गेंद पर भारत के लिए विकेट के मामले में अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या के क्लब में एंट्री की। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

Loading

Back
Messenger