Breaking News

IND vs WI: T20 की फॉर्म में लौटे Suryakumar Yadav, तोड़ दिया Virat-Rohit का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला लंबे अर्से के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर बोलता हुआ दिखा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने 44 गेंदों में 188 के स्ट्राइक रेट से 83 रनों की धुआंधार पारी खेली है।
 
इस शानदार पारी की बदौलत ही भारत इस सीरीज में जीत हासिल करने की उम्मीद को जीवित रखे हुए है। इस मैच को भारत ने सात विकेट से जीता है। सूर्य कुमार यादव की ये पारी कई मायनों में खास रही। एक जहां इसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। कई मायनों में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी आगे निकल गए है। इस पारी में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से धड़ल्ले से रन निकले थे। इसमें उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और चार छक्के भी जड़े थे। इसी के साथ सूर्या ने टी20 फॉर्मेट में 100 छक्के लगाने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
 
भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सिर्फ सूर्य कुमार यादव ही ये उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के फॉर्मेट में भारत की तरफ से 100 छक्के जड़ने में सिर्फ सूर्य कुमार यादव का ही नाम है। टी20 का 100वां छक्का उन्होंने 50वें मैच में जड़ा। रोहित शर्मा ने ये उपलब्धि 92वें मुकाबले में और विराट कोहली ने 104 वें मुकाबले में हासिल की थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने में एविन लुईस के बाद सूर्यकुमार यादव का ही नाम है। 
 
वेस्टइंडीज में हासिल की शानदार उपलब्धि
इसके अलावा सूर्य कुमार यादव ने एक और उपलब्धि वेस्टइंडीज में हासिल की है। तीसरे टी20 मुकाबले में सुर्य कुमार यादव ने 83 रनों की पारी खेली है। ये कैरेबियाई धरती पर उनकी दूसरी बड़ी पारी थी। वहीं सूर्य कुमार यादव पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाए है। सूर्य कुमार यादव के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और तिलक वर्मा टी20 फॉर्मेट में एक-एक अर्धशतक जड़ चुके है।
 
ऐसा रहा मैच
सूर्यकुमार यादव की 44 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात विकेट से जीतकर श्रृंखला को जीवंत बनाये रखा। सूर्यकुमार ने 44 गेंद की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करा दी।  तिलक हालांकि अर्धशतक से चूक गये। उन्होंने 37 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 49 रन बनाये। कप्तान हार्दिक पंड्या 15 गेंद में एक चौका और एक छक्का लगाकर 20 रन पर नाबाद रहे। तिलक और पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 43 रन की साझेदारी की। श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैचों को गंवाने वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज अब भी श्रृंखला में 2-1 से आगे है। श्रृंखला के आखिरी दो मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेले जायेंगे। 

Loading

Back
Messenger