Breaking News

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा कर सकते हैं डेब्यू, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Series) का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इससे पहले टेस्ट सीरीज में विंडीज टीम के खिलाफ यशस्वी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर चुके हैं। दूसरी तरफ तिलक वर्मा भी अपने डेब्यू मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

यशस्वी-तिलक को मौका! 

बता दें कि, 21 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले ही मैच में डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए 171 रनों की पारी खेली थी। वहीं, आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करने वाले युवा खिलाड़ी ने 49.07 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 625 रन बनाए थे। 

वहीं दूसरी तरफ तिलक वर्मा को अगर कप्तान हार्दिक पांड्या डेब्यू का मौका देते हैं तो वो टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने का काम कर सकते हैं। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 

भारत का 200वां टी20 मैच 

ये भारत का 200वां इंटरनेशनल टी20 मैच है। 200वां टी20 मैच खेलने वाला भारत दूसरा देश बनेगा जबकि पहला पाकिस्तान है। जिसने अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं। ये सीरीज भारत के लिए 2024 वर्ल्ड कप के लिए लिहाज से भी अहम होगी। क्योंकि, 2024 का टी20 वर्ल्ड कप यहीं खेला जाएगा। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुबमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।  

Loading

Back
Messenger