Breaking News

‘युवा खिलाड़ियों की टीम गलतियां…’, हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान

ब्रायन लारा स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इससे पहले भारत ने टेस्ट और फिर वनडे सीरीज पर अपना कब्जा किया लेकिन टी20 सीरीज का पहला ही मुकाबला वो गंवा बैठी। इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों की टीम गलतियां तो करेगी ही। लेकिन हम साथ में बढ़ेंगे। इस दौरान हार्दिक ने डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Verma) और मुकेश कुमार (Mukesh Verma) के प्रदर्शन को भी सराहा। हालांकि, उन्होंने टीम की गलतियां भी स्वीकार की हैं। 
 
इस दौरान पांड्या ने कहा कि, हम लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी सहज थे। लेकिन हमने कुछ गलतियां की और मैच गंवा दिया। लेकिन ये ठीक है, एक युवा टीम गलतियां करेगी। हम साथ बढ़ेंगे, पूरे मैच में हमारा नियंत्रण था, जो एक सकारात्मक बात है। हार्दिक पांड्या ने भारत की हार का कारण विकेट जल्दी गंवाना बताया। उन्होंने कहा, टी20 क्रिकेट में अगर आप विकेट खो देते हैं तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है, वैसा ही हुआ। जब हमने अपने विकेट गंवाए तो हमारा लक्ष्य का पीछा करना रुक गया। 
तिलक-मुकेश की सराहना
हालांकि, भारतीय कप्तान ने युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की काफी सराहना की। हार्दिक ने कहा कि जिस तरह से तिलक ने शुरुआत की, उसे देखकर काफी अच्छा लगा। कुछ छक्कों के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करना कोई बुरा तरीका नहीं है। तिलक में आत्मविश्वास और निडरता है। वो भारत के लिए चमत्कार कर सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या खेल के बाद पूरी तरह से अपने खिलाड़ियों के समर्थन में थे। उन्होंने मुकेश कुमार को लेकर कहा कि जिस तरह से उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया वो वाकई काबिले तारीफ है। 
 
 

वहीं मैच की बात करें तो, भारतीय टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर भी उसे हासिल करने में नाकामयाब रही। एक के बाद एक विकेट गंवाने से टीम को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए तिलक वर्मा 22 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन छक्के भी जड़े।  

 

Loading

Back
Messenger