भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य जिम्बाब्वे दौरा है। जहां दोनों टीमें के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 6 जुलाई से खेली जाएगी। इसके लिए टीम का ऐलान टी20 वर्ल्ड कप के बीच ही हो गया था। लेकिन इस सीरीज से पहले कई फैंस के मन से सवाल है कि भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीजी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी।
IND vs ZIM टी20 सीरीज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत और जिम्बाब्वे मैचों का टीवी प्रसारण करेगा। इस सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिन्दी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचजी पर किया जाएगा। भारत में इस सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उलब्ध होगी। ऑनलाइन माध्यम से ये मैच देखने के लिए आपको सोनी लिव एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
IND vs ZIM T20 Series
भारत और जिम्बाब्वे पहला मैच- 6 जुलाई, शनिवार-हरारे में
भारत और जिम्बाब्वे दूसरा मैच- 07 जुलाई, रविवार- हरारे में
भारत और जिम्बाब्वे तीसरा मैच- 10 जुलाई, बुधवार- हरारे में
भारत और जिम्बाब्वे चौथा मैच- 13 जुलाई, शनिवार- हरारे में
भारत और जिम्बाब्वे पांचवां मैच- 14 जुलाई, रविवार- हरारे में