Breaking News

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, साइका इशाक का डेब्यू

 भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की महिला एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना बीमारी होने के कारण नहीं खेल रही है।
बायें हाथ की स्पिनर साइका इशाक वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है।

 वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारतीय महिला टीम अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। उसने नवी मुंबई में इंग्लैंड को एकमात्र टेस्ट में रिकॉर्ड 347 रन से हराने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे। 

साइक इशाक का वनडे डेब्यू

 साइका इशाक को डेब्यू का मौका मिला है। दीप्ति शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। साइका भारतीय महिला टीम की ओर से वनडे डेब्यू करने वाली 140वीं खिलाड़ी बनीं। इससे पहले उन्होंने इसी महीने की 6 तारीख को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था। 

 

साइका ने अब तक खेले गए अपने 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 5 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 16.20 की और इकॉनमी 8.10 की रही है। 3/22 इस फॉर्मेट में उनका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Loading

Back
Messenger