Breaking News

IND W vs BAN W: बारिश ने बिगाड़ा खेल, निर्णायक मैच हुआ टाई, खराब अंपायरिंग पर हुआ विवाद

भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज टाई हो गई है। इस सीरीज का फाइनल और अंतिम मुकाबला 22 जुलाई को खेला गया मगर इस ढाका में खेला गया ये मुकाबला टाई रहा। तीन मैचों की सीरीज की भी कोई टीम विजेता नहीं बन सकी। सीरीज 1-1 से टाई रही जिस कारण दोनों टीमों को ट्रॉफी साझा करनी पड़ी।

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में चार विकेट खोकर 225 रन बनाए। मुकाबले में फरगना हक ने शतक भी लगाया। सलामी बल्लेबाज के बल्ले से निकला ये शतक इतिहास में दर्ज हो गया है क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट में वनडे मैच में शतक जड़ने वाली फरगना पहली खिलाड़ी है। 12 वर्षों के बांग्लादेश की टीम के इतिहास में अब तक कोई खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर सकी थी। भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। फरगना हरक ने 107 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उनका साथ देते हुए शमीमा ने 52 रन जड़े। भारत की ओर से स्नेह राणा ने दो और देविका ने एक विकेट हासिल किया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 225 रन ही बना सकी। पूरी टीम 50 ओवर पूरे होने से पहले यानी 49.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और निर्णायक मुकाबला टाई हो गया। इस मैच की अंतिम चार गेंदों में भारतीय टीम को जीत के लिए महज एक रन की आवश्यकता थी, मगर मेघना सिंह ने विकेटकीपर को कैच थमा दिया और भारतीय टीम अंतिम कुछ गेंदों में मैच को अपने कब्जे में नहीं कर सकी और मैच के साथ ट्रॉफी भी साझा करनी पड़ी।

भारत के लिए हरलीन देओल ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने भी 59 रनों की दमदार पारी खेली। जेमिमा ने 33 रन बनाए, मगर सभी मिलकर टीम को जीत नहीं दिला की। भारत ने अपने अंतिम छह विकेट 34 रन पर गंवा दिए और जीता हुआ मैच टाई करा दिया। बता दें कि इस मुकाबले में बारिश ने भी खलल डाला। बारिश के कारण समय बर्बाद हुआ था। मुकाबले में बारिश के कारण समय खराब हुआ और जिसका खामियाजा ये हुआ कि सुपर ओवर नहीं किया गया क्योंकि समय शेष नहीं बचा था। ऐसे में मैच को टाई घोषित किया गया। सीरीज में भी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी तो सीरीज का भी नतीजा टाई ही रहा। 

Loading

Back
Messenger