Breaking News

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को किया चारों खाने चित, दी 347 रनों से मात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को मुंबई के डीवाई स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 347 रन से करारी शिकस्त दी।
भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया।

वहीं भारतीय टीम ने फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी को 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का लक्ष्य रखा।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने फिर से अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड को तीसरे दिन पहले सत्र में ही दूसरी पारी में 131 रन पर ढेर कर दिया।
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करके 32 रन देकर चार विकेट लिए।

इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया। क्योंकि टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रौंदा है। वहीं महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है। इससे पहले श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 1998 में 309 रन से मात दी थी। जबकि न्यूजीलैंड ने 1972 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 188 रन से जीत हासिल की थी। 

वहीं भारतीय पारी के दौरान चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इनमें डेब्यूटेंट शुभा सतीश ने सबसे ज्यादा 69 रन बल्ले से बनाए। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 67 रन की बेहतरीन पारी खेली। जबकि हरमनप्रीत कौर अर्धशतक से चूक गई और 49 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 17, शेफाली वर्मा ने 19 रन, स्नेह राणा ने 30 रन और पूजा वस्त्राकर ने 10 रन की पारी खेली।  

Loading

Back
Messenger