Breaking News

INDW vs IREW: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमप्रीत कौर और रेणुका को दिया गया आराम

बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान किया है। तीन वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इस सीरीज से हरमप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया है। जबकि स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी। 
वहीं हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में स्मृति मंदाना को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं इस सीरीज के लिए राघवी बिष्ट और सायली सतघरे को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि अरुंधति रेड्डी, शैफाली वर्मा और राधा यादव जैसी खिलाड़ी अभी भी टीम से बाहर हैं। 
 
प्रतीका रावल और तनुजा कंवर टीम में
राघवी बिष्ट ने पिछले साल दिसंबर में नवी मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना टी20 डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दो मैच खेले और 5 और 31 रन बनाए। इस बीच सतघरे को अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं खेलने को मिला। वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने वाली प्रतीका रावल और तनुजा कंवर को टीम में जगह मिली है। 

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री, ऋचा घोष, तेजल हसब्निस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे। 

Loading

Back
Messenger