Breaking News

शेफाली का दोहरा शतक और स्नेह राणा के 10 विकेट के दम पर भारतीय टीम की बड़ी जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। जिसे हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया है। भारत ने शेफाली वर्मा के दोहरे शतक और स्नेह राणा के 10 विकेट के दम पर ये मुकाबला अपने नाम किया है। 
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाई और अब एकमात्र टेस्ट मैच में भी 10 विकेट से रौंद दिया। स्नेह राणा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्नेह राणा भारतीय महीला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के किसी एक मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली महिला स्पिनर भी बन गई हैं। वहीं वो महिला टेस्ट क्रिकेट के एक मैत्र में 10 विकेट झटकने वाले दूसरी खिलाड़ी बनीं है।
भारत ने 10 विके से जीता मैच

वहीं इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 603 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर ही ऑलराउंट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फॉलोअन खेलने पर मजबूर किया और ये टीम दूसरी पारी में भी 373 रन बना पाई। इसके भारत को जीत के लिए 37 रन का टारगेट मिला और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए जीत के लिए टारगेट को हासिल कर लिया और मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Loading

Back
Messenger