साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने जोरदारा पारी खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दोहरा शतक लगाया। वो भारत की तरफ से ऐसा करने वाली मिलाती राज के बाद दूसरी क्रिकेटर तो बनीं साथ ही साथ ही साथ महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गईं। शेफाली ने अपनी पारी के दम पर एनाबेल सदरलैंड की रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने इसी साल ये कमाल किया था।
शेफाली ने एनाबेल का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
साउथ अफ्रीका के खिालफ शेफाली वर्मा ने अपना दोहरा शतक 194 गेंदों में पूरा किया। महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं। शेफाली ने पहली पारी में 197 गेंदों पर 205 रन बनाए औऱ इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 23 चौके भी निकले। शेफाली ने 194 गेंदों पर 200 रन बनाकर एनाबले सदरलैंड को पछाड़ दिया है। एनाबेल ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 256 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। वहीं शेफाली भारत की तरफ से भी महला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली बल्लेबाजी भी बन गईं।