टीम इंडिया के लिए नया साल 2025 बेहद अहम होने वाला है। लगभग हर महीने भारतीय टीम मुकाबले खेलते हुए व्यस्त रहेगी। इस साल एक आईसीसी इवेंट टीम इंडिया का निश्चित है जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में खेलने की आधी-अधूरी उम्मीदें जिंदा हैं। इसके अलावा साल का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप होगा। भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज जनवरी से ही खेलना शुरू करेगी। इसके बाद दिसंबर तक शेड्यूल पैक्ड है।
टीम इंडिया 2025 के लिए शेड्यूल
जनवरी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी
नवंबर-दिसंबर- 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे और 5 टी20 बनाम साउथ अफ्रीका
वहीं टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने इस साल 15 मैच खेले, जिनमें से उसे 8 जीत, 6 हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले और स मौके पर श्रीलंका ने उसे 2-0 से मात दी। अच्छी बात ये है कि इस साल भारत ने टी20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद इस साल टी20 में उसका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा।