एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अब पाकिस्तान की हॉकी टीम भी हिस्सा ले सकेगी। इस टीम को तीन अगस्त से चेन्नई में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई है। पाकिस्तान की हॉकी टीम को गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी मिल गई है। इसकी पुष्टि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सचिव हैदर हुसैन ने दी है।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम अब मंगलवार को वाघा बॉर्डर से अमृतसर की यात्रा करेगी। यहां से घरेलू उड़ान लेकर चेन्नई जाएगी। हालांकि अभी टीम के साथ आने वाले तीन अधिकारियों को वीजा नहीं मिला है, जिसमें टीम के हाल ही में नियुक्त सलाहकार शहनाज शेख का नाम भी शामिल है।
अधिकारी ने उम्मीद जताई कि जिन अधिकारियों को वीजा नहीं मिला है संभवत: उन्हें भी सोमवार तक वीजा जारी कर दिया जाएगा। भारतीय उच्चायोग के अन्य खिलाड़ियों और अधिकारियों को पहले ही वीजा जारी हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम का पहला मुकाबला तीन अगस्त को है। पाकिस्तान इस मैच में मलेशिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी।