Breaking News

Asia Cup 2023 में फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगे India और Srilanka, Rohit Sharma के पास है 250 वें ODI में इतिहास रचने का मौका

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होने जा रहा है दोनों टीमों के बीच है ब्लॉकबस्टर मुकाबला आजू यानी 13 सितंबर को कोलंबो के आरोप प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा दोपहर 3:00 बजे से दोनों टीमों के बीच के मुकाबले शुरू होगा इस मुकाबले में रोहित शर्मा के कंधों पर भारतीय टीम के जिम्मेदारी होगी जबकि श्रीलंका की टीम की कप्तान दासुन शनाका के कंधों पर होगी। 
 
खेलेंगे 250वां एकदिवसीय मुकाबला 
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मैच बेहद ही खास होने वाला है। मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे। रोहित शर्मा का ये 250वां एकदिवसीय मुकाबला होने जा रहा है। यह पांचवीं बार होगा जब रोहित शर्मा एशिया कप के फाइनल मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़कर रोहित शर्मा सबसे ज्यादा एशिया कप फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे बाकी खिलाड़ियों ने चार बार ही फाइनल मैच खेले हैं।
 
इस मैच में रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले हैं। एशिया कप के फाइनल मैच में अगर रोहित शर्मा के बल्ले से 33 रन निकलते हैं तो एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा पहली भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मैच में अगर रोहित ने 61 रन बनाए तो एशिया कप में वह अपने हजार रन भी पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा भारत की ओर से पहले बल्लेबाज होंगे जो एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करेंगे। बता दे कि सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 23 मैच खेले हैं और उन्होंने 971 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की बात करें तो एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में वह 27 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से 939 निकले हैं। फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा अर्ध शतक लगाते है तो सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले कप्तान भी बन जाएंगे। 
 
इस मैच में श्रीलंका विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस के पास भी एक शानदार रिकार्ड बनाने का मौका होगा। मेंडिस मैच में 93 रन बना लिए तो वह एशिया कप वनडे के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। वर्तमान में यह किताब श्रीलंका की ही टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा के पास है जिन्होंने 345 रन बनाए हैं। बता दे कि मौजूदा टूर्नामेंट में मेंडिस के बल्ले से 253 रन निकल चुके हैं।
 
जीत का सूखा खत्म करेगी भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम अगर एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर खिताब जीत जाती है तो यह आठवीं बार होगा कि भारत यह खिताब अपने नाम करेगी। एशिया कप के T20 और वनडे फॉर्मेट के इतिहास में भारतीय टीम ने ही सर्वाधिक यानी कुल सात बार इस खिताब को अपने नाम किया है। भारत के बाद एशिया कप को सबसे अधिक बार जीतने में श्रीलंका का नाम है श्रीलंका एशिया कप की ट्रॉफी को छह बार अपने नाम कर चुकी है। वहीं पाकिस्तान की टीम दो बार इस ट्रॉफी को जीत चुकी है। 

Loading

Back
Messenger