Breaking News

ICC T20 World Cup में आज होगी भारत और वेस्टइंडीज की भिड़ंत, जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी Harmanpreet की ब्रिगेड़

भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत से अपना अभियान शुरू करने के बाद बुधवार को यहां वेस्टइंडीज की चुनौती का सामना करने उतरेगी। पाकिस्तान को भारतीय टीम ने सात विकेट से मात दी थी। इस जीत की लय को जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी, बुधवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में ये मुकाबला खेला जाएगा।
 
इस टूर्नामेंट में अब तक वेस्टइंडीज की टीम धमाल नहीं मचा सकी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी क्योंकि अगर भारत के खिलाफ मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम हार जाती है तो सेमीफाइनल की राह टीम के लिए काफी मुश्किल हो जाएगी।
 
वहीं भारतीय टीम के पास इस मुकाबले में अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना भी है जो कि चोट से उबरने के बाद टीम का हिस्सा बनी है। टीम में स्मृति की वापसी से हालांकि बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। जेमिमा रोड्रिग्स की लय में वापसी से भारत ने राहत की सांस ली होगी। जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे से स्ट्राइक रोटेट किया लेकिन उन्हें इस प्रारूप में जरूरत के मुताबिक बड़े शॉट्स के लिए जोखिम लेने के लिए तैयार रहना होगा। उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिली है। हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम भी कमजोर नहीं है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होना तय है। वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के अपने मैच में इंग्लैंड से हारने के बाद वापसी करने के लिए बेताब होगी। हेले मैथ्यूज की अगुआई वाली टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज इस मुकाबले के लिए टीम में बदलाव नहीं करना चाहेगी। हेली मैथ्यूज को इस मुकाबले में जिम्मेदारी से खेलना होगा। वेस्टइंडीज की टीम को मध्यक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन करवाना होगा। 
 
शाम को होना है मुकाबला
बता दें कि महिला टी20 विश्व कप का ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के बीच टॉस शाम छह बजे होगा। वहीं जो दर्शक इस मुकाबले को देखने के इच्छुक हैं वो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मुकाबला देख सकते है। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी मैच देखा जा सकता है।
 
ये है दोनों टीमें
भारतीय टीम
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेनुका सिंह
 
वेस्टइंडीज टीम
हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमाइनी कैम्पबेल, शाबिका गजनबी, चिन्नेले हेनरी, चेडेन नेशन, एफी फ्लेचर, जाईदा जेम्स, शामीलिया कोन्नेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), शाकेरा सेल्मन 

Loading

Back
Messenger